Guest Post – अगर आप भी हमारी वेबसाइट पर कोई गेस्ट पोस्ट करना चाहते है .जिस से दूसरों को फायदा हो .तो आप अपनी जानकारी को हमारी गेस्ट पोस्ट में ऐड कर सकते है .गेस्ट पोस्ट करने का हमारा सिर्फ एक ही मकसद है . दुसरो की ज्यादा से हेल्प .अगर आप किसी की हेल्प करोगे तो आपकी हेल्प भी होगी .
Post कैसी होनी चाहिए
- आपकी पोस्ट किसी भी वेबसाइट से कॉपी नहीं होनी चाहिए , बिलकुल नयी पोस्ट होनी चाहिए
- Post में कम से कम एक फोटो जरूर होनी चाहिए
- Guest Post कम से कम 300 Words की होनी चाहिए .
- Post में जो जानकारी आप लिखोगे वो काम की होनी चाहिए
- Post अच्छी तरह से लिखी होनी चाहिए जो कि आसानी से समझ आ जाये
Guest Post क्यों करे
- आपकी वेबसाइट का नाम आपका नाम पोस्ट में लिखा जायेगा । जिस से आपकी वेबसाइट को फायदा होगा
- अगर आपकी वेबसाइट का नाम हमारी वेबसाइट पर होगा तो आपको अच्छा बैकलिंक मिलेगा और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़िया हो जाएगी
- और सबसे बड़ा कारण दूसरों को आपकी वजह से अच्छी जानकारी मिलेगी तो आपको भी ख़ुशी होगी की आपने किसी की मदद की.
Post किस बारे में लिख सकते है
- कानून के बारे में कोई भी जानकारी
- टेक्नोलॉजी के बारे में कोई भी जानकारी
- शिक्षा से जुडी हुई जानकारी
- सोशल मीडिया के बारे में कोई बढ़िया टिप्स और ट्रिक्स की जानकारी
- एंड्राइड विंडोज कंप्यूटर मोबाइल के बारे
- इंटरनेट के बारे में
- एग्जाम के बारे में किसी
- खास टेस्ट की तैयारी या उसके प्रश्न उत्तर
- रोचक जानकारी और तथ्य
- अगर इस से अलग भी आपके पास कोई महत्वपूर्ण जानकारी हो वो भी आप पोस्ट कर सकते है
Terms And Conditions
- हमारी वेबसाइट पर पोस्ट करने के बाद आप उसे किसी दूसरी वेबसाइट पर पोस्ट नहीं कर सकते है
अपनी वेबसाइट पर भी नहीं। - गैर कानूनी काम के बारे में कोई पोस्ट नहीं होगी
- किसी भी तरह के Crack Hack की पोस्ट नहीं होनी चाहिए
- आपकी पोस्ट में जरूरत के हिसाब से बदलाव किये जा सकते है।
- पढ़ने में आसानी से समझ में आये ऐसी पोस्ट होनी चाहिए
Post कैसे भेजे
- आप अपनी पोस्ट को Text file या MS -Word बानाकर ईमेल में Attached करके help@MehroseLLB.com पर भेज सकते है .
- भेजने के बाद हमें फेसबुक पेज पर मैसेज करके जरुर बताये .
- अपना नाम
- अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का नाम
अगर आप कुछ और जानना चाहते है तो फेसबुक पर मैसेज करके पूछे आपको जल्द से जल्द रिप्लाई मिलेगा